सिर्फ पेमेंट ही नहीं, पैसेंजर ट्रेन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के काम भी आएगा पेटीएम, ये बै बुकिंग का तरीका
ABP News
अब आप पेटीएम से अनरिजर्व्ड ट्रेन पैसेंजर टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket), अपने सीजनल टिकटों को रिन्यू और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकेंगे.
पेटीएम (Paytm) को आमतौर पर आप डिजिटल यानी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment), ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shipping) और बिल पेमेंट (Bill Payment) आदि के लिए यूज करते होंगे. इसके इस फीचर्स से अधिक लोग वाकिफ भी होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप इस ऐप से अनरिजर्व्ड ट्रेन पैसेंजर टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket), अपने सीजनल टिकटों को रिन्यू और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (ATVM) में स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी कर सकेंगे. इन सभी कामों के लिए पेटीएम ने आईआरसीटीसी के साथ पार्टनरशइप की है. आइए जानते हैं क्या है नया फीचर औऱ कैसे करेगा यह काम.
ये है नया फीचर
More Related News