
सिर्फ डिब्बे नहीं, जरूरत तो पूरी ट्रेन बदलने की है : मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर अखिलेश यादव का तंज
NDTV India
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है. धर्मेंद्र प्रधान को मानव संसाधन मंत्रालय और प्रमोशन के साथ अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का सबसे बड़ा विस्तार किया है. नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 43 नए मंत्रियों ने शपथ ली है. अब मोदी सरकार में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की तादाद 78 हो गई है, जबकि पहले ये तादाद 42 थी. इनमें से 15 कैबिनेट मंत्री हैं, 6 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और बाक़ी 22 राज्य मंत्री हैं. इस फेरबदल को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने ट्वीट किया है कि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है. ज़रूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है. भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है. देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है.More Related News