
सिर्फ एक शर्त के लिए Vinod Khanna से इश्क कर बैठीं Saif Ali Khan की बेगम
ABP News
80 और 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता सिंह ना सिर्फ अपनी अदाकारी के लिए बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रह चुकी हैं......
फिल्मों में अपने अंदाज और प्रोफेशनल जिंदगी में मन की मालिक मानी गईं एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह ने सिर्फ एक शर्त के लिए खुद से 12 साल बड़े विनोद खन्ना से प्यार की पींगें लड़ा कर क्रिकेटर रवि शास्त्री को आवाक कर दिया था. अलबत्ता इसके चलते दोनों उनका और रवि शास्त्री का ब्रेकअप तक हो गया, लेकिन अमृता के हाथ विनोद खन्ना भी नहीं आ सके. अंतत: अमृता सिंह की शादी छोटे नवाब सैफ अली खान से हुई. अमूमन फिल्मी फैंस यह जानते हैं कि अमृता की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई अहम किरदारों ने जगह बनाई. A post shared by Amrita Singh (@amrita40_)More Related News