
'सिर्फ एक राज्य' को छोड़कर किसी अन्य ने नहीं दी ऑक्सीजन की कमी से मौत की जानकारी : केंद्र
NDTV India
केंद्र सरकार ने पिछले महीने भी संसद में कहा था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा विशेष रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत दर्ज नहीं हुई है.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि केवल एक राज्य ने अब तक इस साल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण "संदिग्ध" मौत की जानकारी दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार, किसी अन्य राज्य ने ऐसे मामलों की सूचना नहीं दी. लव अग्रवाल ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब संसद में सवाल उठाया गया था, तो राज्यों से विशेष रूप से यह सवाल पूछा गया था कि क्या ऑक्सीजन से संबंधित मौतें हुई हैं. अब तक हमें मिली रिपोर्टों के मुताबिक, एक राज्य ने एक संदिग्ध मामले का उल्लेख किया है, अन्य राज्यों ने नहीं कहा कि ऑक्सीजन से संबंधित कोई मौत हुई है.'More Related News