सिर्फ एक आइडिया ने बदल दी किस्मत, कुली के बेटे ने खड़ी कर दी 2000 करोड़ की कंपनी, मिलिए मुस्तफा से
Zee News
मुस्तफा को ब्रेकफास्ट किंग के नाम से जाना जाता है. उनके एक आइडिया ने उन्हें कुली के बेटे से बिजनेस टाइकून बना दिया.
नई दिल्ली: कभी कभी एक आइडिया ही आपको कामयाबी की बुलंदी तक पहुंचा देता है. एक कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए किसी बिजनेस घराने से होना जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी है अपने बिजनेस आइडिया पर भरोसा करना और उसे अमल में लाना. केरल के मुस्तफा पीसी उन चंद लोगों में से हैं जिन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. मुस्तफा पीसी एक आंत्रप्रेन्योर हैं जो कि एक फूड कंपनी चलाते हैं जिसका नाम है ID Fresh Food, जो इडली, डोसा का बैटर बनाती है. मुस्तफा जन्म केरल में हुआ, उनके पिता एक कुल थे. मुस्तफा ने कक्षा 6 में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता के साथ खेत में काम करने लगे. एक इंटरव्यू में मुस्तफा बताते हैं कि हम रोजाना मुश्किल से 10 रुपये ही कमा पाते थे, जिसमें तीन वक्त का खाना मिलना मुश्किल था. तब मैंने अपने आप से कहा था कि शिक्षा से ज्यादा जरूरी खाना है. हालांकि उनके एक टीचर ने उनका दाखिला फिर से स्कूल में करवा दिया उन्हें पढ़ाया लिखा और नौकरी लगवाई.More Related News