
सिर्फ ऊपरवाले को करता हूं फॉलो, रोड पर कोई अच्छा गाएगा मैं उसे भी सुनूंगा: NDTV से बोले दीप मनी
NDTV India
दीप मनी (Deep Money) पंजाब के एक मशहूर सिंगर हैं, जो कई हिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. आने वाले समय में भी दीप अपने फैन्स को कुछ बेहतरीन गाने देने वाले हैं.
दीप मनी (Deep Money) पंजाब के एक जाने माने सिंगर हैं, जो कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. दीप मनी को सबसे पहले हनी सिंह के साथ उनके गाने ‘डोप शोप (Dope Shope)' में देखा गया था और यही से उनकी सफलता की शुरुआत हुई थी. दीप मनी रेस 3 में सलमान खान के लिए ‘हीरिए' गाना भी गा चुके हैं. अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए दीप ने बताया कि आठवीं कक्षा में ही वे अपने गुरु मलकीत सिंह से मिलने चले गए थे और स्कूल के दौरान ही उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें म्यूजिक सीखना है.
More Related News