
सिर्फ उम्र का अंतर ही नहीं, ये बात भी बनी थी सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक की बड़ी वजह!
ABP News
एक और वजह थी जिसके चलते सैफ और अमृता की शादी चर्चाओं में आ गई थी और वो वजह थी सैफ का उम्र में अमृता से 12 साल छोटा होना.
सैफ अली खान और अमृता सिंह ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता और सैफ ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. शादी के समय, यानी 1991 में अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चोटी की स्टार हुआ करती थीं वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. वहीं, एक और वजह थी जिसके चलते सैफ और अमृता की शादी चर्चाओं में आ गई थी और वो वजह थी सैफ का उम्र में अमृता से 12 साल छोटा होना. बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे हुए जिनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. हालांकि, शादी के 13 साल बाद आपसी मतभेद के चलते अमृता और सैफ ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ उम्र का अंतर नहीं ही नहीं बल्कि अमृता का बर्ताव भी इस तलाक की बड़ी वजह बना था.