
सियासत में चाचा-भतीजे की जंग : बिहार ही नहीं, यूपी-हरियाणा के किस्से भी कौन भूलेगा
NDTV India
बिहार में पशुपति कुमार पारस औऱ चिराग पासवान की चाचा-भतीजे की जोड़ी के बीच सियासी उत्तराधिकार की जंग सुर्खियों में है. इससे पहले यूपी में सपा में शिवपाल सिंह यादव (चाचा) और अखिलेश यादव के साथ हरियाणा में अभय चौटाला (इनेलो) और दुष्यंत चौटाला जेजेपी में भी ऐसा ही टकराव देखने को मिला है.
भारत में पारिवारिक राजनीति (Family Politics) का लंबा इतिहास रहा है, खासकर क्षेत्रीय दलों की ये खासियत रही है. क्षेत्रीय दलों को सियासी शिखर पर पहुंचाने वाले कद्दावर नेता (Regional Parties) सत्ता और संगठन में अपनी पकड़ कायम करने के लिए पारिवारिक सदस्यों को अहम पदों पर बिठाते हैं. लेकिन जब ऐसे कद्दावर नेता उम्र या अन्य वजहों से राजनीतिक हाशिये पर चले जाते हैं तो परिवार में उनके उत्तराधिकार को लेकर जंग छिड़ जाती है और शह-मात का लंबा खेल शुरू हो जाता है. फिलहाल बिहार के क्षेत्रीय दल लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की विरासत को लेकर उनके बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan)और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) में उठापटक चल रही है. हालांकि सियासत में चाचा-भतीजे के बीच ऐसी अदावत पहले भी देखने को मिली हैं, जिनकी नजीर उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक मिलती है...More Related News