सियालकोट में श्रीलंकाई नागरिक को बचाने के लिए भीड़ से भिड़ गए थे मलिक अदनान, इमरान ख़ान ने तमग़ा-ए-शुजात देने का किया एलान
BBC
पाकिस्तान के सियालकोट शहर में श्रीलंका के एक फ़ैक्ट्री मैनेजर को बचाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस शख़्स को देश का चौथा बहादुरी का पुरस्कार देने का एलान किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सियालकोट के उस फ़ैक्ट्री कर्मचारी को तमग़ा-ए-शुजात सम्मान देने का एलान किया है जिसने शुक्रवार को श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा दियावदाना को गुस्साई भीड़ से बचाने की को कोशिश की थी.
हालांकि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद उग्र भीड़ प्रियांथा को खींच कर ले गई और उन्हें पीट-पीट कर मार डाला, इसके बाद उनके शव को आग लगा दी.
रविवार को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मलिक अदनान नाम के इस शख़्स को पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा बहादुरी पुरस्कार देने का एलान किया.
मलिक अदनान ने एक स्थानीय न्यूज़ चैनल से कहा कि वह मानवता को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
राजको इंडस्ट्रीज़ में प्रोडक्शन मैनेजर मलिक अदनान का प्रियंथा दियावदाना को बचाने की कोशिश का एक वीडियो शनिवार को वायरल हो गया.