सियालकोट में मारे गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी बोलीं- ‘मेरे पति बेगुनाह थे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हमें इंसाफ़ दें’
BBC
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ के हाथों पीट-पीटकर मार डाले गए श्रीलंका के प्रियांथा दियावदाना की पत्नी ने इमरान ख़ान से अपील की है.
पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ के हाथों पीट-पीटकर मार दिए गए श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा दियावदाना की पत्नी ने पाकिस्तानी सरकार और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से निष्पक्ष जाँच और न्याय की मांग की है.
शुक्रवार को पंजाब प्रांत में सियालकोट की एक फ़ैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करने वाले प्रियांथा को एक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मारा डाला था और उनके शव को आग लगा दी थी.
पुलिस का कहना है कि आतंकवाद की धाराओं के तहत अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और 100 से ज़्यादा लोग हिरासत में हैं.
सूचनाओं के मुताबिक़ पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में रखे श्रीलंकाई व्यक्ति के शव को अगले एक दो दिन में श्रीलंका भेज दिया जाएगा.
इस घटना पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट किया है, "पाकिस्तान में दंगाई भीड़ के प्रियांथा दियावदाना पर भयानक हमले को देखकर स्तब्ध हूँ. मेरी भावनाएं उनकी पत्नी और परिवार के साथ हैं. श्रीलंका और उसके लोगों को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर भरोसा है कि वो इसमें शामिल सभी लोगों को सज़ा देने के अपने वादे पर क़ायम रहेंगे."