
सिम का क्लोन बनाकर रिटायर्ड कर्मी के खाते से उड़ा ली रकम, पुलिस ने इस तरह शातिरों को दबोचा
ABP News
ऑनलाइन ठगी करने वाले दोनों संविदा कर्मचारी थे और पीड़ित के साथ ही काम करते थे. उन्हें जानकारी थी कि, खाते में सात लाख से ज्यादा की रकम खाते में आई थी.
Onlne Fraud in Ballia: यूपी के कौशांबी में पीसीएफ के एक रिटायर्ड कर्मचारी से संविदा पर काम कर रहे दो साथी कर्मियों ने 7.50 लाख की ऑनलाइन ठगी की है. साइबर शातिरों ने भुक्तभोगी के सिम का क्लोन बनाकर गेटवे, यूपीआई, पेटीएम एवं अन्य माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया था. ठगी की जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने एसपी राधेश्याम से मिलकर ऑनलाइन की ठगी की शिकायत की. एसपी के निर्देश पर सर्विलांस, एसओजी एवं मंझनपुर पुलिस को शातिरों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया. छानबीन के दौरान पता चला कि ठगी करने वाले दोनों शातिर पीसीएफ गोदाम में ही संविदा कर्मचारी हैं. टीमों ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को मंझनपुर मुख्यालय के पाल चौराहे के पास से गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से 4.50 लाख नकद बरामद किया. वहीं 1.16 लाख रुपए खाते से बरामद किया. खाते में साढ़े सात लाख से ज्यादा की रकम थीMore Related News