
सिद्धू मूसेवाला: मानसा का शुभदीप कैसे बना सुपरस्टार
BBC
अपने छोटे से करियर में बड़ा नाम कमाने वाले सिद्धू मूसेवाला का विवादों ने कभी पीछा नहीं छोड़ा. गन कल्चर को बढ़ावा देने की तोहमतों से लेकर सियासत तक, पढ़िए उनकी पूरी कहानी
पंजाबी गायक और अभिनेता से राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने सिद्धू मूसेवाला के निधन की पुष्टि की है और चार जगहों पर गोलियों के निशान मिलने की बात कही है.
वहीं मानसा के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने भी मीडिया को बताया कि सिद्धू की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान ही हो गई थी.
सिद्धू मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल दिसंबर में राजनीति में प्रवेश किया था. उन्होंने मानसा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे.
कांग्रेस पार्टी के ज़रिये पंजाब की राजनीति में पैर जमाने की कोशिश करने वाले सिद्धू मूसेवाला पंजाब के लोकप्रिय गायक थे.
उनके गाने यूट्यूब पर लाखों में देखे जाते रहे हैं और लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. जैसे कि -