'सिद्धू पार्टी से ऊपर नहीं, अब एक्शन जरूरी', पंजाब कांग्रेस प्रभारी की सोनिया गांधी को चिट्ठी
AajTak
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. चौधरी ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सिद्धू पार्टी से ऊपर नहीं हैं और अब उनके खिलाफ एक्शन जरूरी हो गया है. चौधरी ने सिद्धू के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियां और लगातार बयानबाजी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है. हरीश चौधरी ने इंडिया टुडे-आज तक को बताया कि यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है.
चौधरी ने कहा कि अनुशासनहीनता को लेकर हमने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान को पत्र लिखा है. चौधरी ने कहा. 'हमने यह अनुशंसा की है कि सिद्धू से स्पष्टीकरण मांगा जाए कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए'.
सीएम भगवंत मान को ईमानदार और छोटा भाई बताया गौरतलब है कि पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को ईमानदार और छोटा भाई बताया था. सिद्धू ने कहा था कि पंजाब की जनता ने बदलाव को इसलिए मौका दिया क्योंकि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था. मेरी लड़ाई भी माफियाओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मेरे छोटे भाई और ईमानदार हैं. मान को जरूरत है कि माफियाओं के खिलाफ करें.
कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर सिद्धू चल रहे नाराज दरअसल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू नाराज चल रहे हैं. वे पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के समारोह में शामिल हुए. हालांकि उन्होंने नए प्रमुख के साथ मंच साझा नहीं किया था. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने खुद सिद्धू को आमंत्रित किया था.
सिद्धू ने तब बयान दिया तह कि कांग्रेस को बदलाव की जरूरत है और नए पंजाब कांग्रेस के प्रमुख एक युवा प्रतीक हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से निकाले गए नेताओं के साथ भी मीटिंग कर चुके हैं.
सिद्धू ने PK के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा था सबसे अच्छे हैं हाल ही में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसके बाद सिद्धू ने प्रशांत किशोर के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर दी. ये बात भी सिद्धू के खिलाफ जा रही है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि पुराने मित्र पीके के साथ मुलाकात सुखद रही. उन्होंने लिखा, पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त सबसे अच्छे होते हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.