सिद्धू ने 13 मुद्दों पर सोनिया गांधी को पत्र लिखा, कहा- पंजाब के उद्धार का ये आख़िरी मौका है
The Wire
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव घोषणा-पत्र में शामिल किए जा सकने वाले 13 मुद्दों को प्रस्तुत करने के लिए पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है. पत्र में उन्होंने बेअदबी के मामलों में न्याय, ड्रग्स, कृषि, रोज़गार, रेत खनन और पिछड़े वर्गों के कल्याण से संबंधित मुद्दों को शामिल किया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राज्य सरकार के वादों को अवश्य पूरा किए जाने पर जोर दिया और साल 2022 के विधानसभा चुनाव घोषणा-पत्र में शामिल किए जा सकने वाले अपने 13 सूत्री एजेंडा को प्रस्तुत करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है. pic.twitter.com/IvOO72wjxe
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 15 अक्टूबर को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब के पुनरूत्थान और उद्धार के लिए अंतिम मौका है. उन्होंने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक के कुछ दिनों बाद यह पत्र लिखा है. — Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 17, 2021
खास बात ये है कि रविवार को सिद्धू ने अपने इस पत्र को ट्विटर पर सार्वजनिक किया है, जबकि एक दिन पहले ही हुई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में सोनिया गांधी ने मीडिया में बयान देने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि वह पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हैं तथा उनसे बात करने के लिए मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख पद से बीते 28 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने 15 अक्टूबर को कहा था कि उनकी चिंताओं का समाधान हो गया है और पार्टी ने कहा है कि वह प्रदेश इकाई प्रमुख बने रहेंगे.