सिद्धू ने जताई गांधी परिवार के प्रति निष्ठा, बोले- पद रहे या जाए, राहुल-प्रियंका के साथ खड़े रहेंगे
Zee News
पंजाब (Punjab) कांग्रेस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है. सिद्धू ने कहा है कि वे गांधी जी और शास्त्री के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) कांग्रेस में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच विवाद सुलझता नजर आ रहा है. सिद्धू ने कहा है कि वे गांधी जी और शास्त्री के सिद्धांतों पर चलते रहेंगे. चाहे पार्टी में कोई पोस्ट रहे या न रहे, वे राहुल गांधी (RahulGandhi) और प्रियंका गांधी (Priyankagandhi) के साथ खड़े रहेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि नकारात्मक शक्तियों ने मुझे हराने की काफी कोशिश की लेकिन सकारात्मक ऊर्जा की हरेक ओंस से पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की जीत होगी. उन्होंने दावा किया कि पंजाब कांग्रेस एक है और अगले असेंबली चुनाव में पार्टी फिर से जोरदार जीत के साथ वापस लौटेगी.