सिद्धू के सलाहकारों के बयान पर केजरीवाल खफा, बोले-कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक, कोई जुदा नहीं कर सकता'
NDTV India
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है यहां पर अगर कोई भी बयान दिया जाता है तो बहुत सोच समझकर बहुत जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए. जैसा मैंने कहा कि इन चीजों पर हम राजनीति नहीं करना चाहते. हम एक ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं जहां पर अमन-चैन हो, सुख शांति हो चाहे किसी भी धर्म का आदमी हो चाहे किसी भी जाति का आदमी हो सबका विकास हो.
Punjab: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रही अंदरूनी खींचतान और राज्य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sigh Sidhu) के सलाहकार के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने कहा, ' पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर तो मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा लेकिन मैं बस एक दो चीज यह कहना चाहता हूं कि एक-दो दिन पहले मैंने कश्मीर को लेकर, देश को लेकरकुछ बयान सुने थे. मेरा स्पष्ट रूप से यह मानना है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, हमको कोई अलग नहीं कर सकता, कोई जुदा नहीं कर सकता. इस तरह के बयान सही नहीं हैं.' दिल्ली के सीएम ने कहा, 'पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है यहां पर अगर कोई भी बयान दिया जाता है तो बहुत सोच समझकर बहुत जिम्मेदारी के साथ दिया जाना चाहिए. जैसा मैंने कहा कि इन चीजों पर हम राजनीति नहीं करना चाहते. हम एक ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं जहां पर अमन-चैन हो, सुख शांति हो चाहे किसी भी धर्म का आदमी हो चाहे किसी भी जाति का आदमी हो सबका विकास हो.'More Related News