
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर फराह खान ने किया ट्वीट, लिखा- 'क्या यह साल और खराब हो सकता है?'
NDTV India
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन पर फराह खान (Farah Khan) ने ट्वीट किया: क्या यह साल और खराब हो सकता है? सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में सुनकर हैरान और बेहद दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
बिग बॉस 13 के विनर और मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह सिर्फ 40 साल के थे. उनके निधन की खबर से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक की लहर है. फैन्स के साथ-साथ सितारे भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि वो काफी दुखी हैं.More Related News