
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर आया सोनू सूद का ट्वीट, लिखा- विश्वास नहीं हो रहा है...
NDTV India
सिद्धार्थ की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि महज़ 40 साल की उम्र में ये चमकता सितारा हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया है.
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ की मौत होना बताया जा रहा है. सिद्धार्थ की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि महज़ 40 साल की उम्र में ये चमकता सितारा हम सबको हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया है. जैसे ही सिद्धार्थ के मौत की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर भूचाल मच गया है. हर कोई अपने इस चहेते कलाकार के जाने से शॉक्ड है. सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ देश भर की नामी हस्तियां सिद्धार्थ को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं. इस बीच बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी हम सब को छोड़ कर चले गए.More Related News