
सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना स्टारर मिशन मजनू की शूटिंग शुरू, रॉ एजेंट के रोल में दिखेंगे एक्टर
NDTV India
मिशन मजनू एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जो पाकिस्तानी धरती पर किए गए भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन की कहानी दिखाएगा.
लखनऊ में 45 दिन की शूटिंग के बाद रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला की फिल्म ‘मिशन मजनू' का दूसरा शेड्यूल आज से शुरू किया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारिब हाशमी, परमीत सेठी, अनंत महादेवन और कुमुद मिश्रा के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल को रियल लोकेशन पर शूट किया जाएगा. फिल्म शेरशाह में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इम्प्रेस करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा इस पीरियड थ्रिलर में नजर आएंगे. इसमें वे एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे. बता दें कि इस फिल्म के साथ साउथ की सुपर स्टार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.More Related News