
सिद्धांत चतुर्वेदी से डेटिंग की खबरों के बीच नव्या नवेली नंदा ने बदला अपना इंस्टाग्राम पोस्ट, फैंस लगा रहे थे अटकलें
ABP News
नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के डेट करने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. नव्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो नव्या गॉली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों में से अभी तक किसी ने इस पर चुप्पी साधी हुई है. नव्या और सिद्धांत के हाल ही के पोस्ट के बाद से दोनों के डेट करने की अटकलें बढ़ गई थीं. जिसके बाद नव्या ने सिद्धांत के पोस्ट से कमेंट कर दिया है. नव्या ने ऐसा तब किया जब कमेंट में कई फैंस कहने लगे थे कि ये कंफर्म है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
नव्या और सिद्धांत एक-दूसरे इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. दोनों इस तरह की इमोजी शेयर करते हैं कि फैंस कंफ्यूज हो जाते हैं. नव्या ने हाल ही में अपनी दो तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह एक हिल स्टेशन की छत पर बैठी नजर आ रही हैं. नव्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ये फोटो चांद ने क्लिक की है. साथ ही उन्होंने चांद की इमोजी पोस्ट की थी.