![सितंबर का महीना, कन्या, तुला, मकर राशि वालों के लिए के लिए अति महत्वपूर्ण, गुरु बनाएंगे नीच राजयोग भंग तो बुध चलेंगे उल्टी चाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/d81076c396e4c1a444281c4251ec9df8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सितंबर का महीना, कन्या, तुला, मकर राशि वालों के लिए के लिए अति महत्वपूर्ण, गुरु बनाएंगे नीच राजयोग भंग तो बुध चलेंगे उल्टी चाल
ABP News
September 2021: सितंबर 2021 में ग्रहों की चाल में होने वाला परिवर्तन मेष से मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगी. लेकिन कन्या, तुला और मकर राशि वालों पर इसका अधिक प्रभाव होगा, क्यों? आइए जानते हैं.
Hindu Calendar September 2021, Planetary Transit in September: अगस्त का महीना समाप्त होने जा रहा है. अब सितंबर का महीना आरंभ होने जा रहा है. ग्रहों की चाल के अनुसार इस बार बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो भी 12 राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. सितंबर का महीना कुछ राशियों के लिए तो अति महत्वपूर्ण है. सितंबर में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, जानते हैं- शुक्र का तुला राशि में परिवर्तन (Venus Transit in Libra)सितंबर माह का पहला राशि परिवर्तन तुला राशि में होने जा रहा है. यह राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को तुला राशि का स्वामी माना गया है. पंचांग के अनुसार 06 सितंबर 2021 को शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा.More Related News