सिट्रोएन C3 की भारत में टेस्टिंग जारी, जल्द होगी लॉन्च
NDTV India
सिट्रोएन की सब-कॉम्पैक्ट एसयूनी C3 के आने वाले महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है.
सिट्रोएन C3 को भारत में बिना किसी कवर से ढके हुए एक बार फिर से परीक्षण करते हुए देखा गया है. पिछले साल अपनी शुरुआत के समय परीक्षण कार में साइड क्लैडिंग और अलॉय व्हील्स नहीं थे इस मॉडल में भी इन चीज़ों के अभाव से पता चलता है कि यह एक और मिड-स्पेक संस्करण हो सकता है. सिट्रोएन के CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित, भारत के लिए नया C3 B+ या प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में होगा और भारत के लिए सिट्रोएन का पहला मास-मार्केट मॉडल है. कार का उत्पादन बड़े C5 एयरक्रॉस के साथ तिरुवल्लुर में कंपनी के प्लांट में किया जाएगा.
More Related News