
सिट्रॉएन eC3 इलेक्ट्रिक भारत में इस महीने लॉन्च को तैयार, कीमत होगी ₹ 11.50 लाख
NDTV India
यह भारत के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और जानकार सूत्रों ने हमें बताया है कि ईवी की कीमत ₹11.50 लाख से ₹12.50 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली हो सकती है.
सिट्रॉएन इंडिया इस महीने के अंत में eC3 इलेक्ट्रिक प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह भारत के लिए फ्रांसीसी कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और जानकार सूत्रों ने हमें बताया है कि ईवी की कीमत ₹11.50 लाख और ₹12.50 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. सिट्रॉएन eC3 कंपनी की मौजूदा प्रीमियम हैचबैक C3 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है और मुख्य रूप से टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगा, जिसकी कीमत ₹8.69 लाख से ₹11.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
More Related News