सिट्रॉएन ने C5 एयरक्रॉस SUV को ग्राहकों को सौंपना शुरु किया
NDTV India
सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस को 7 अप्रैल 2021 को देश में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने La Maison Citron phygital शोरूम से कार की डिलीवरी आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है.
सिट्रॉएन इंडिया ने देश के 2021 C5 एयरक्रॉस SUV को ग्राहकों को सौंपना शुरू कर दिया है. मध्यम आकार की SUV भारत में ब्रांड की पहली पेशकश है जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. एसयूवी दो वेरिएंट्स - फील और शाइन में उपलब्ध है. C5 एयरक्रॉस की कीमतें फील (मोनो-टोन) वेरिएंट के लिए रु 29.90 लाख से शुरू होती हैं, जो शाइन वेरिएंट के लिए रु 31.90 लाख तक जाती है. यह स्थानीय रूप से तमिलनाडु के थिरुवल्लूर में कंपनी के प्लांट में असेंबल की जाती है. कंपनी का कहना है कि उसे एसयूवी के लिए अब तक 1000 बुकिंग मिल चुकी हैं.More Related News