'सिखों से पीएम मोदी का लगाव राजनीतिक नहीं, बल्कि उनकी देशभक्ति की वजह से है', बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
ABP News
BJP अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सिखों के प्रति मोदी का लगाव राजनीतिक नहीं है बल्कि उनकी देशभक्ति की वजह से है और देश तथा इसकी जनता के लिए सिखों के बलिदान की वजह से है.’’
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिख समुदाय के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगाव उनकी देशभक्ति के कारण है, न कि राजनीतिक है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में उत्पीड़न का शिकार सिखों को अब मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के कारण भारत में कानूनी पहचान मिल सकती है.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय की अरसे से लंबित अनेक मांगों को पूरा किया है और वह सिखों तथा सिख धर्म की गहरी समझ रखते हैं एवं देश के लिए उनके बलिदान और साहस के प्रति अपार सम्मान भी रखते हैं. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर नड्डा ने सिखों की अरसे से लंबित अनेक मांगों का जिक्र किया और कहा कि मोदी सरकार ने इन्हें पूरा किया. इनमें समुदाय के अनेक सदस्यों को एक काली सूची से हटाने की मांग भी शामिल है.