![सिक्किम में 99 बौद्ध भिक्षु हुए कोरोना संक्रमित, रुमटेक मठ में 37 और गुंजांग मठ में 62 भिक्षु पॉजिटिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/bacfddd34b3148beb4fa3cbdd536120e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सिक्किम में 99 बौद्ध भिक्षु हुए कोरोना संक्रमित, रुमटेक मठ में 37 और गुंजांग मठ में 62 भिक्षु पॉजिटिव
ABP News
सिक्किम में दो मठों के 99 बौद्ध भिक्षु कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. गंगटोक से 30 किलोमीटर दूर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, रुमटेक मठ में धर्मचक्र केंद्र के 37 बौद्ध भिक्षु और गंगटोक के गुंजांग मठ में 62 भिक्षु कोविड-19 से संक्रमित पाए गए.
गंगटोकः सिक्किम में दो मठों के 99 बौद्ध भिक्षु कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गंगटोक में अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सिक्किम में प्रत्येक बौद्ध मठ की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और संक्रामक रोग से संक्रमित भिक्षुओं को सभी प्रकार की एहतियाती और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं. रुमटेक मठ में 37 बौद्ध भिक्षु संक्रमितMore Related News