सिकंदर: 32 साल की उम्र में सबसे बड़े साम्राज्य की स्थापना करने वाला नौजवान
BBC
अपनी बुलंदी के दौर में, सिकंदर का साम्राज्य पश्चिम में यूनान से लेकर पूर्व में आज के पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, इराक़ और मिस्र तक फैला हुआ था.
उनमें बचपन से ही कुछ ऐसी क्षमताएँ थी कि देखने वालों को लगता था कि उन्हें इतिहास में एक असाधारण व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा. महज 12 साल की उम्र में उन्होंने एक जंगली और बिगड़ैल घोड़े को काबू में कर लिया था. यह ब्युसीफेलस नाम का एक विशाल और जंगली घोड़ा था, जो बाद में लगभग जीवन भर उस बच्चे का साथी रहा. ख़ैबर दर्रा: जहां सिकंदर-ए-आज़म से लेकर अंग्रेज़ों तक, सबका गुरूर मिट्टी में मिल गया छत्रपति सांभाजी ने क्या शिवाजी की पत्नी सोयराबाई की हत्या की थी? यह बच्चा बड़ा होकर अलेक्ज़ेंडर द ग्रेट यानी सिकंदर महान कहलाया और प्राचीन दौर की सबसे प्रसिद्ध शख़्सियतों में एक बन गया.More Related News