सिएट के नए टायर आपको बताएंगे कब होगी इनको बदलने की ज़रूरत
NDTV India
कंपनी के नए टायर एक पीले रंग की एक पट्टी के साथ आते हैं जो इनके खराब होने पर दिखाई देने लगती है.
सही पकड़ के साथ टायरों का होना सड़क सुरक्षा में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. टायरों को विभिन्न सतहों और ड्राइविंग स्थितियों पर ट्रैक्शन खोजने में मदद करने के लिए इनको ट्रैड से लैस किया जाता है. हालांकि यह बड़ा सवाल है कि आपको कैसे पता चलेगा कि टायर अब इस्तेमाल करने योग्य नही हैं. जबकि अधिकांश टायर ऐसे संकेतकों के साथ आते हैं सिएट अपने नए कलर ट्रेड वियर इंडिकेटर टायर के साथ एक और समाधान लेकर आया है.
More Related News