
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिली 30,000 से ज़्यादा बुकिंग, जानें क्या है रेन्ज
NDTV India
रु 1,947 के साथ सिंपल वन की बुकिंग जारी हैं जो इसी साल से ग्राहकों को सौंपी जाने लगेगी. कंपनी 13 राज्यों के 75 शहरों में जल्द ही कामकाज शुरू करेगी.
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता सिंपल ऐनर्जी ने कुछ दिन पहले ही सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी ने बताया है कि इसके लिए 30,000 से ज़्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. रु 1,947 के साथ सिंपल वन की बुकिंग्स जारी हैं जिसे इसी साल से ग्राहकों को सौंपा जाने लगेगा. कंपनी अगले कुछ महीनों में 13 राज्यों के 75 शहरों में कामकाज शुरू करेगी. देशभर के ग्राहक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और सिंपल ऐनर्जी की मानें तो अगले साल तक कंपनी 175 शहरों में ईवी की बिक्री शुरू कर देगी. सिंपल ऐनर्जी ने 15 अगस्त को ही नई ई-स्कूटर से पर्दा हटाया है जिसके लिए ग्राहकों की दमदार प्रतिक्रिया कंपनी को मिली है और ई-स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत रु 1.10 लाख तय की गई है.More Related News