सिंपल ऐनर्जी ने भारत में लॉन्च की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत ₹ 1.10 लाख
NDTV India
सिंपल वन में 4.8 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जिसके एक चार्ज में अधिकतम 236 किमी चलने का दावा किया गया है. जानें सिंपल वन के बारे में...
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप सिंपल ऐनर्जी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,09,999 रखी गई है. सिंपल वन में 4.8 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी लगाई गई है जिसके एक चार्ज में अधिकतम 236 किमी चलने का दावा किया गया है, वहीं सामान्य रूप से ईको मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 203 किमी तक चलेगी, ऐसा कंपनी ने दावा किया है. इसकी अधिकतम रफ्तार 105 किमी है और सिर्फ 2.9 सेकंड में यह 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. सिंपल वन में लगी मोटर 72 एनएम पीक टॉर्क और 4.5 किलोवाट ताकत बनाती है, वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल भार 110 किग्रा है और 30 लीटर बूट स्पेस के साथ स्कूटर आई है.More Related News