सिंपल ऐनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तारीख सामने आई, 1 चार्ज में 240 km चलेगी
NDTV India
सिंपल ऐनर्जी ने अब अपनी महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन मॉडल तैयार कर लिया है जिसके साथ 408 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...
बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप सिंपल ऐनर्जी 15 अगस्त को कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. मार्क 2 कोडनेम और लंबी रेन्ज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर फुर्तीली होगी, ऐसा अनुमान है जिसकी अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी और 3.6 सेकंड में यह 0-50 किमी प्रति घंटा स्पीड पकड़ेगी. सिंपल ऐनर्जी ने अब अपनी महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन मॉडल तैयार कर लिया है जिसके साथ 408 किलोवाट लीथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा. दावा है कि एक चार्ज में इसे 240 किमी तक चलाया जा सकता है.More Related News