सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने कहा- इमरान खान से बात करना जैसे बहरे से संवाद करना है
ABP News
शाह ने ये भी कहा कि पंजाब प्रांत के लिए वित्त प्रभाग की तरफ से 14 योजनाओं का इस साल ऐलान किया गया है. इसके साथ ही, खैबर पख्तूनख्वाह के लिए 10, ब्लूचिस्तान के लिए 28 और सिंध के लिए सिर्फ 2 योजनाएं.
सिंध प्रांत में विकासशील परियाजनों में हो रही देरी की वजह से बौखलाए सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करना या फिर उन्हें पत्र लिखना किसी बहरे से संवाद करने जैसा है. फ्रंटियर पोस्ट की खबर के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय आर्थिक समिति की बैठक के दौरान शाह ने कहा कि वे सिंध प्रांत में विकासशील परियाजनों में हो रही देरी को लेकर चिंतित थे और इमरान खान को इस स्थिति के लिए कसूरवार ठहराया. सिंध प्रांत के सीएम ने कहा- हम (सिंध सरकार) ने प्रधानमंत्री ने कहा कि वादा अनुसार सड़कों के निर्माण के लिए पैसें दे लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया.More Related News