सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: सोनीपत पुलिस ने मृतक लखबीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया केस
The Quint
Singhu Border Murder|
सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Murder case) पर हुई निर्मम हत्या मामले में अब एक नया मोड़ आया है. सोनीपत पुलिस ने मृतक लखबीर सिंह के ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लखबीर के खिलाफ पुलिस ने बेअदबी का मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने चार नहिंगों को गिरफ्तार किया है. ADVERTISEMENTडीएसपी ने बताया क्यों हुआ मामला दर्ज15 अक्टूबर को सिंघु बॉर्डर और कुंडली थाना क्षेत्र में एक शख्स की हत्या कर उसे बैरिकेड से लटका दिया गया था. बाद में पता चला कि शख्स का नाम लखबीर सिंह है और वो पंजाब का रहने वाला एक मजदूर है. इस मामले में पुलिस ने निहंग सरदारों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अब जिसकी हत्या हुई उसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.मृतक पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इन आरोपियों ने ही मृतक लखबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने मृतक के खिलाफ बेअदबी की शिकायत की है.आरोपियों के हथियार और कपड़े बरामदडीएसपी ने आगे कहा, आरोपी सरबजीत सिंह की तलवार और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा दो अन्य लड़कों से भी हथियार और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. जहां पर हाथ काटा गया था, वहां से भी हमने खून के निशान वगैरह लिए हैं. इस पर आगे की कार्रवाई के लिए एक टीम पंजाब गई है.रिमांड के बाद नारायण सिंह और सरबजीत से बरामद तलवार बरामद की गई, वहीं भगवंत और गोविंद से खून से सने कपड़े ओर रस्सी की बरामद की गई है. पंजाब टीम भेजे जाने के बाद इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...