सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: अमृतसर से दूसरा निहंग आरोपी, नारायण सिंह गिरफ्तार
The Quint
singhu border murder: सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने संदिग्ध को पंजाब के अमृतसर जिले से गिरफ्तार किया है.
सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी कर ली है. अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने संदिग्ध नारायण सिंह को पंजाब के अमृतसर जिले के रख देवीदास पुरा, अमरकोट गांव से गिरफ्तार किया है. ADVERTISEMENTइससे पहले शनिवार, 16 अक्टूबर को इसी बर्बर हत्या मामले में गिरफ्तार निहंग सरदार सरबजीत सिंह को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है. पुलिस ने निहंग सरदार सरबजीत सिंह को उसकी आधिकारिक गिरफ्तारी के बाद सिविल जज किन्नी सिंगला की कोर्ट में पेश किया था.निहंग सरदार सरबजीत सिंह ने शुक्रवार, 15 अक्टूबर को खुद हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर किया था. हरियाणा पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए उसे देर रात सिविल हॉस्पिटल ले गयी, फिर 16 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी कराई.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 16 Oct 2021, 5:55 PM IST...