
सिंघु बॉर्डर से ग्राउंड रिपोर्टः शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर क्या-क्या हुआ
BBC
शुक्रवार की सुबह एक गुरुद्वारे के बाहर पंजाब के तरनतारन ज़िले के रहने वाले लखबीर सिंह की हत्या कर शव बैरीकेड से लटका दिया गया था.
सिंघु बॉर्डर पर निहंग सिखों के समूह पंथ अकाली निरबैर खालसा के गुरुद्वारे के बाहर पत्रकारों की भीड़ है. शुक्रवार सुबह इसी गुरुद्वारे के बाहर पंजाब के तरनतारन ज़िले के रहने वाले दलित सिख लखबीर सिंह की हत्या कर शव बैरीकेड से लटका दिया गया था.
निहंग सिखों का दावा है कि लखबीर सिंह ने इसी गुरुद्वारे में रखे सिखों के पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की और इस दौरान उसे पकड़ लिया गया और बाद में उसे कृत्य की सज़ा दे दी गई.
यहां मौजूद निहंग और उनके जत्थेदार इसे निहंगों का किया गया ''सौदा" बताते रहे.
इस गुरुद्वारे के ज़िम्मेदार और दल में शामिल निहंगों के जत्थेदार बलविंदर सिंह बारी-बारी से पत्रकारों को इंटरव्यू देते हुए घटना पर ''गर्व महसूस'' करते हुए कहते हैं कि यदि पहले इस तरह का दंड दिया गया होता तो पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाएं रुक जातीं.
शुक्रवार देर शाम निहंग सिख सरबजीत सिंह ने घटना की ज़िम्मेदारी लेते आत्मसमर्पण कर दिया.