
सिंघु बॉर्डर मर्डर पर मनोहर लाल खट्टर बोले- ''दोषियों को नहीं बख्शेंगे''
The Quint
singh border/सिंघु बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियो को बख्शा नहीं जाएगा.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर लखबीर सिंह की निर्मम हत्या की निंदा की है. खट्टर ने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.ADVERTISEMENTसिंघु बॉर्डर की घटना पर उन्होंने शनिवार को कहा, '' निंदनीय, सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई. मामले का संज्ञान लिया गया है. केस दर्ज किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है.'' दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एक ने सरेंडर किया है और हत्या की जिम्मेदारी ली है. जांच से पता चलेगा कि क्या वह सही कह रहा है.हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, सिंघु बॉर्डर मर्डर परनिहंग सरबजीत 7 दिन की पुलिस रिमांड मेंघटना के एक आरोपी निहंग सरबजीत सिंह को हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार रात को हिरासत में लिया था. अगले दिन उस गिरफ्तार करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा दिया गया है.ADVERTISEMENTदूसरे आरोपी नारायण ने जुर्म कबूलाएक और आरोपी नारायण सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है. नारायण की गिरफ्तारी अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने रख देवीदास पुरा, अमरकोट गांव से की है. अमृतसर पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. नारायण का कहना था कि लखबीर ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया था, जिससे वह क्रोधित हो गया और उसने उसका पैर काट दिया. खून बहने से लखबीर की मौत हो गयीलखबीर सिंह की हत्या के मामले में 2 आरोपी निंहग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 2 को फिलहाल हिरासत में लिया गया है.हिरासत में 2 और निहंगहरियाणा पुलिस ने लखबीर की हत्या के मामले में दो और निहंग सिखों को हिरासत में लिया है. दरअसल हिरासत में लिए गए दोनों निहंगों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...