सिंघु बॉर्डर पर हत्या के मामले में निहंगों ने 27 नवंबर को बुलाई महापंचायत, आगे की रणनीति पर होगा फैसला
ABP News
युवक की बेरहमी से हत्या के बाद बार-बार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने इस मामले में बातचीत के लिए और आगे की रणनीति बनाने के लिए यह महापंचायत बुलाई है.
नई दिल्ली: सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर दशहरे के दिन बेरहमी से युवक की हत्या के मामले के बाद में निहगों ने 27 तारीख को एक महापंचायत बुलाई है. निहंग सरदारों ने 27 तारीख को इस महापंचायत में सभी निहंग गुरुओं को भी बुलाया है ,ताकि वह आगे की रणनीति को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकें.
निहंग राम राज सिंह ने कहा कि उन्होंने जो किया वह अपने ग्रंथ के साथ बेअदबी के बाद किया है और उनके चार निहगों सरदारों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया. आगे की रणनीति बनाने के लिए 27 तारीख को महापंचायत बुलाई गई है.
More Related News