
सिंघु बॉर्डर पर शख्स की बेरहमी से हत्या, किसान नेताओं ने बुलाई आपात बैठक
The Quint
Singhu Border Death: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की बेहरमी से हत्या का मामला सामने आया है. A man was found dead at Singhu Border near the Farmers Protests site.
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Farmers Protests) पर एक शख्स की बेहरमी से हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के मंच के पास एक शख्स का एक हाथ काटकर शव को बैकिकेड से लटकाया दिया गया. इस घटना ने सिंघु बॉर्डर पर हर किसी को स्तब्ध कर दिया है.घटना पर किसान नेताओं ने आपात बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य बैठक कर रहे हैं और कुछ देर में किसान नेताओं का बयान सामने आ सकता है.ADVERTISEMENTमामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्जपुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा, "सुबह पांच बजे थाना कुंडली में सूचना मिली थी किसान आंदोलन के पास स्टेज के पास शव लटकाया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और देखा कि हाथ कटे हैं और बैरिकेड पर बॉडी लटकी हुई थी. अभी तक शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."किसान संगठनों ने दावा किया कि पिछले एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में अब तक 630 किसानों की मौत हो चुकी है.(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 15 Oct 2021, 12:22 PM IST...