सिंघु बॉर्डर पर मारे गए शख्स का नाम लखबीर, पंजाब का रहने वाला मजदूर-सूत्र
The Quint
Singhu Border Murder: सिंघू बॉर्डर पर मृतक की पहचान पंजाब के लखबीर सिंह के रूप में हुई है. A dead body was found hanging at Singhu Border. Deceased has been identified as Lakhbir Singh from Punjab
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया है. मृतक की पहचान लखीबर सिंह के रूप में हुई है. लखबीर सिंह की उम्र 35 साल बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, लखबीर सिंह पंजाब का रहने वाला था और मजदूरी करता था.लखबीर सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी है और परिवार में एक बहन है. लखबीर सिंह की तीन बेटियां हैं, जो अपनी मां के साथ रहती हैं.ADVERTISEMENTमामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्जपुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा, "सुबह पांच बजे थाना कुंडली में सूचना मिली थी किसान आंदोलन के पास स्टेज के पास शव लटकाया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और देखा कि हाथ कटे हैं और बैरिकेड पर बॉडी लटकी हुई थी. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."इस बीच किसान नेता इस हत्या को लेकर बैठक कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो जल्द ही एक बयान जारी करेंगे.एक साल सिंघु बॉर्डर पर चल रहा है प्रदर्शनदिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हजारों की संख्या में किसान यहां अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...