![सिंगापुर के बल्लेबाज का कोहराम, 20 गेंद में ही ठोक डाले 102 रन, 11 छक्के और 9 चौके लगाकर मचाया धमाल- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/3lak46tg_tim-david_625x300_11_August_21.jpg)
सिंगापुर के बल्लेबाज का कोहराम, 20 गेंद में ही ठोक डाले 102 रन, 11 छक्के और 9 चौके लगाकर मचाया धमाल- Video
NDTV India
रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब (Surrey vs Warwickshire) के बीच मैच के दौरान बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने ने गजब की बल्लेबाजी की और 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए
रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब (Surrey vs Warwickshire) के बीच मैच के दौरान बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने गजब की बल्लेबाजी की और 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 9 चौके और 11 छक्के जमाए. सरे की ओर से खेल रहे सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने अपनी करिश्माई बल्लेबाजी का नजारा दिखाया और केवल 55 गेंद पर ही शतक ठोककर यॉर्कशायर के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. उनकी बल्लेबाजी ने अकेलेदम पर अपनी टीम को जीत दिला दी. सरे की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. सोशल मीडिया पर डेविड की बल्लेबाजी का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें वो गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आ रहे हैं.More Related News