सिंगापुर के पीएम ने लिया नेहरू का नाम, भारत ने किया उच्चायुक्त को तलब- प्रेस रिव्यू
BBC
सिंगापुर के प्रधानमंत्री के ‘नेहरू के भारत’ वाले बयान पर हलचल, मनमोहन सिंह के मोदी सरकार पर तंज पर मिला जवाब और कर्नाटक सरकार कर सकती है हिजाब से जुड़े आदेश में बदलाव. पढ़ें आज के अख़बारों की सुर्खियां.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के संसद में दिए गए एक भाषण पर कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग को तलब किया.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत ने ली सीन लूंग के इस बयान को ''ग़ैर-ज़रुरी'' और ''अस्वीकार्य'' बताया है.
अपने बयान में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग ने वर्तमान समय में "नेहरू के भारत" के लगातार कमज़ोर होने की आलोचना की थी, और भारतीय सांसदों पर "आपराधिक आरोप" होने का ज़िक्र किया.
अख़बार लिखता है, 15 फरवरी को सिंगापुर की संसद में विशेषाधिकार समिति की एक रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री लूंग भाषण दे रहे थे, ये रिपोर्ट देश के सबसे बड़े विपक्षी दल, वर्कर्स पार्टी के सदस्यों की ओर से झूठ बोलने के आरोपों की जांच को लेकर की थी. इस रिपोर्ट पर अपनी बात कहते हुए पीएम लूंग ने राजनीतिक ईमानदारी में गिरावट का उदाहरण देते हुए वर्तमान समय में भारत और इसराइल में निर्वाचित राजनेताओं का उदाहरण दिया. यहां तक कि उन्होंने ब्रिटेन के ''पार्टी गेट'' स्कैंडल का भी ज़िक्र किया.