सिंगापुर के जंगल में 30 साल से क्यूं रह रहा है एक शख़्स?
BBC
अपनी चमकीली आंखों से सबको लुभाने वाले ओ गो सेंग बीते 30 साल से जंगल में रह रहे हैं. एक समृद्ध देश में आख़िर ऐसा क्यों कर रहे हैं सेंग?
सिंगापुर का नाम सुनते ही ज़हन में आलीशान-आसमान छूती इमारतें आती हैं. मगर इन गगनचुंबी इमारतों के बीच एक शख्स ऐसे भी हैं, जो शहर की हर सुविधा को छोड़कर घने जंगल को अपना घर बना चुके हैं.
ओ गो सेंग से मिलते ही जो पहली चीज़ आपको पसंद आएगी वो हैं उनकी आंखों की चमक. सेंग की उम्र भले ही 79 साल है लेकिन दिखने में वो अपने से आधी उम्र वालों को टक्कर देते हैं.
इस महीने की शुरुआत में, ओ गो सेंग के जंगल में रहने की ख़बर सिंगापुर में वायरल हुई. बहुत से लोग ये जानकर हैरानी जता रहे थे. कुछ लोगों ने सवाल किया कि उन्हें कोई मदद क्यों नहीं दी गई और कुछ ये हैरानी जता रहे थे कि कैसे सेंग पर बीते 30 सालों से किसी का ध्यान ही नहीं गया.
इस सबकी शुरुआत हुई क्रिसमस पर, जब सेंग को कुछ अधिकारियों ने रोका. उस समय पाया गया कि सेंग बिना लाइसेंस के ही सामान बेच रहे हैं. महामारी की वजह से बाज़ारों में फूल बेचने का काम बंद होने की वजह से सेंग खुद की उगाई पत्तेदार सब्ज़ियां और मिर्ची बेच रहे थे.