सिंगापुरः कोरोना दौर में रहने लायक 'सबसे अच्छा' देश
BBC
सिंगापुर में जीवन पहले जैसा सामान्य लगता है. कैसा लगता है महामारी के इस दौर में ऐसे देश में रहना?
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोविड का संक्रमण बढ़ता जा रह है लेकिन एक छोटा एशियाई द्वीप इस पूरी महामारी में सबसे सुरक्षित देश की तरह सामने आया है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सिंगापुर ने न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है. न्यूज़ीलैंड कई महीने से पहले स्थान पर था. इस लिस्ट कई मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिनमें कोविडकेस से लेकर घूमने की आज़ादी तक शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर का टीकाकरण प्रोग्राम इसे पहले स्थान पर पहुंचाने की मुख्य वजहों में से एक है. न्यूज़ीलैंड में टीकाकरण की गति धीमी है. तो महामारी के इस दौर में एक ऐसे देश में रहना कैसा लगता है जहां सबकुछ क़रीब क़रीब सामान्य जैसा है.More Related News