सिंगर जुबिन नौटियाल ने गर्लफ्रेंड निकिता दत्ता से की सगाई ! सीक्रेट रिंग सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल
ABP News
सिंगर जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में जुबिन एक्ट्रेस निकिता को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल की शादी की चर्चाएं लंबे समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जुबिन नौटियाल का नाम एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल ही में सिंगर की शादी को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चाएं हो रही थीं, जिसपर जुबिन ने रिएक्शन भी दिया था. जुबिन के रिएक्शन के बाद अब सिंगर और निकिता की एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में जुबिन नौटियाल की पीठ दिखाई दे रही है, वह घुटनों पर बैठे एक्ट्रेस निकिता को अंगूठी पहना रहे हैं. वहीं निकिता दत्ता तस्वीर में मुस्कुराती हुई दिख रही हैं. वहीं एक तस्वीर में निकिता मुस्कुराते हुए जुबिन को अंगूठी पहना रही हैं और सिंगर भी उन्हें देख स्माइल कर रहे हैं.