
सास-बहू में होते हैं झगड़े या पति-पत्नी के बीच है अनबन, 5 रुपये की इस चीज से कर लें ये उपाय, छूमंतर हो जाएंगी सभी समस्याएं
ABP News
वास्तु शास्त्र में कई चीजों का जिक्र किया गया है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने का काम करती हैं. घर की नेगिटीविटी को दूर करने के लिए कई चीजें सुझाई गई हैं. जानें-
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई चीजों का जिक्र किया गया है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) को बनाए रखने का काम करती हैं. घर की नेगिटीविटी को दूर करने के लिए कई चीजें सुझाई गई हैं. इन्हीं में से एक गुलाबी फिटकरी हैं. सफेद फिटकरी (White Alum) से अलग गुलाबी फिटकरी (Pink Alum) भी वास्तु में बहुत चमत्कारी चीज के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
वास्तु जानकारों का मानना है कि गुलाबी फिटकरी घर में बढ़ रही निगेटिव एनर्जी को जड़ से खत्म कर देती है. इतना ही नहीं, इसके उपायों से घर में धन-संपत्ति का आगमन होता है. आइए जानते हैं घर में गुलाबी फिटकरी के इन उपायों के बारे में.