![सास के बर्थडे पर ट्विनिंग साड़ी पहनकर एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने किया विश, कई मौकों पर कमाल की दिखती है सास-बहू की ये जोड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/867757d806ed842a73bf6e73620f8e8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सास के बर्थडे पर ट्विनिंग साड़ी पहनकर एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने किया विश, कई मौकों पर कमाल की दिखती है सास-बहू की ये जोड़ी
ABP News
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपनी सास रागिनी रावत को उनके जन्मदिन पर खास तरह बर्थडे विश किया.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी एक्ट्रेस मोहिनी कुमारी शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है. उन्होंने बीजेपी सांसद सतपाल महाराज के बेटे राजकुमार सुयश रावत से शादी की हैं. मोहिना सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती है और अपने घर-परिवार की फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. 10 अगस्त को उन्होंने अपनी सास रागिनी रावत का जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर उन्होंने बेहद खास पोस्ट की जिसमें सास-बहू की जबर्दस्त ट्यूनिंग देखने को मिल रही हैं मोहिना ने अपनी सास को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी सास के साथ ट्विनिंग करती साड़ी पहनी है. दोनों एक खूबसूरत एंटीक झूले पर बैठी दिख रही हैं. मोहिना इस तस्वीर में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. मोहिना ने इसके साथ लिखा, 'प्यारी मां को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां..हमारे जीवन में खुशियां भरने और हर दिन अपनी शिक्षाओं से हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद.'More Related News