सासाराम में भी धर्मांतरण का खेल, मोहल्ले वालों ने 5 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, इनमें 2 युवतियां भी शामिल
ABP News
लोगों ने पुलिस को इस मामले में आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कह रही है. नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह मामले की जांच कर रहे हैं.
रोहतासः सासाराम के लश्करीगंज में पांच लोग ईसाई धर्म के प्रति समर्पित होने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे, लेकिन मोहल्ले के कुछ लोगों ने सबको पकड़कर शनिवार को पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए पांच लोगों में तीन युवक और दो युवतियां शामिल हैं. पकड़े गए पाचों शख्स का कहना है कि वे सभी नेपाल के रहने वाले हैं और धर्म के बारे में प्रचार करने के लिए वे लोग घूम रहे हैं.
सूचना पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग भी पहुंच गए. पांचों को पकड़ कर थाने लाया. इस संबंध में बताया जाता है कि ये लोग लश्करी गंज इलाके में गरीब तबके के परिवार को अपने धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे. आरोप है कि यह लोग सीधी-साधी महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसा रहे थे. इसी सूचना पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और सबको पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस को इस मामले में आवेदन भी दिया है. फिलहाल पुलिस मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच की बात कह रही है.