![सावन ही नहीं भादो का महीना भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ है, सोमवार को पूजा के लिए बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानें शिव जी के 108 नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/e04cb01f1dfa80e05f72907b2a567be7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सावन ही नहीं भादो का महीना भी शिवजी को प्रसन्न करने के लिए श्रेष्ठ है, सोमवार को पूजा के लिए बन रहा है अत्यंत शुभ योग, जानें शिव जी के 108 नाम
ABP News
Har Har Mahadev: 06 सितंबर 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन शिव पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.
Shiva 108 Names: सावन का महीना ही नहीं भाद्रपद मास यानि भादो का महीना भी भगवान शिव के लिए अति उत्तम माना गया है. भादो का महीना, चातुर्मास का दूसरा महीना है. चातुर्मास में भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की भी पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. माना जाता है चातुर्मास भी में पृथ्वी लोक की जिम्मेदारी भगवान शिव के हाथों में सौंप कर भगवान विष्णु शयन काल के लिए पातला लोक प्रस्थान कर जाते हैं. चातुर्मास में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी लोक का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. 06 सितंबर को सोमवार का दिन है. इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है.More Related News