![सावन महोत्सव में जमकर थिरकीं पटना की महिलाएं, पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का दिया संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/f479a8636952ff746e939b472f31703c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
सावन महोत्सव में जमकर थिरकीं पटना की महिलाएं, पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का दिया संदेश
ABP News
रंभा गुप्ता ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार से पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलोनी की ही 13-14 महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. नाच-गाना कर सभी ने मनोरंजन किया.
पटना: सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सावन को हरियाली का महीना माना जाता है. इस महीने जमकर बारिश होती है, जिस वजह से धरती हरी भरी हो जाती है. इसलिए सावन महीने में हरे रंग का बड़ा महत्व है. इस महीने जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लियाMore Related News