
सावन का पहला सोमवार: मंदिरों में लगी शिव भक्तों की भीड़, काशी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ABP News
सावन के पहले सोमवार के मौके पर मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. उधर, वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान भी किया.
Sawan Ka Pehla Somwar: आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यूपी के कई मंदिर श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं. सावन के पहले सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. मंदिर पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आए. साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है.More Related News